रामपुरा थाना क्षेत्र मे आगामी हिंदू मुस्लिम पर्वों को लेकर थाना रामपुरा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई!!
रामपुरा, जालौन । आगामी हिंदू मुस्लिम पर्वों को लेकर थाना रामपुरा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई । थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में आगामी ईद-उल-फितर , हिंदू नववर्ष, नवरात्रि ,अम्बेडकर जयंती ,रामनवमी को लेकर चर्चा हुई
रामपुरा, जालौन । आगामी हिंदू मुस्लिम पर्वों को लेकर थाना रामपुरा में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।
थानाध्यक्ष रामपुरा अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में आगामी ईद-उल-फितर , हिंदू नववर्ष, नवरात्रि ,अम्बेडकर जयंती ,रामनवमी को लेकर चर्चा हुई जिसमें ईदगाह, मंदिर ,मस्जिद व अम्बेडकर प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई व पानी सप्लाई को लेकर चर्चा हुई । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा ने कहा कि हम सबको एक दूसरे के सुख दुख का साझेदार होना चाहिए तथा ताकि हमारे बीच अमन चैन में कोई खलल ना पड़े कोई किसी भी प्रकार की अनर्गल आपत्तिजनक बात करके नफरत ना फैलाए। चुनाव का दौर है और असामाजिकता फैलाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी जगम्मनपुर, रामकिशोर सिंह चौकी प्रभारी सिद्धपुरा , विजय द्विवेदी डॉक्टर आरके मिश्रा ,अमन नारायण अवस्थी जगम्मनपुर ,अंकित दीक्षित ,शानू खान ,अंजनी कुमार सोनी ,गिरजा शंकर ,कमलेश पाठक रामपुरा, रामकिशोर दीक्षित, देवेंद्र कुमार प्रधान पचोखरा ,कारी गुलाम मुस्तफा, जाकिर सभासद ,अरविंद प्रधान सिद्धपुरा, मोहम्मद यूनिस, इश्तियाक अली हुसेपुरा ,सुरेंद्र कुमार प्रधान छोना ,अमीन खां, मोईन ,मोहम्मद हनीफ हनफी इमाम रामपुरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे!!
What's Your Reaction?